खबर सहारनपुर के गंगोह से
मुबारिकपुर में चोरों के तार काटने से 10 दिन से टंकी ठप, जल निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा.
गंगोह गांव मुबारिकपुर में चोरों द्वारा सोलर पैनल के तार चोरी करने से जल जीवन मिशन के तहत गांव में लगी टंकी 10 दिन से ठप पड़ी है।मगर जल निगम शिकायत के बावजूद टंकी चालू करने में दिलचस्पी नही ले रहा है।जिससे ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।
गांव मुबारिकपुर में करीब 10 दिन पहले चोरों ने सोलर पैनल के तार चोरी कर लिए थे।गांववासियों में नवनीत कुमार, सुनीता,पिंटू,बिजेंद्र, सुनील, विजय, दीपक,सुनील,बाबूराम आदि ने बताया कि टंकी 10 दिन से ठप पड़ी है।मगर कोई सुध नही ले रहा है।जिससे पीने के शुद्ध जल को ग्रामीण तरस रहे है।वही पर पशुओं को पानी के लिए इधर उधर से लाना पड़ता है।गरीब लोगों को अधिक परेशानी हो रही हैं।ग्रामीणों ने 10 दिन से टंकी ठप होने से प्रदर्शन टंकी चालू करने की मांग की है। ग्राम प्रधान गोपाल सैनी ने बताया कि सोलर पैनल के चोरों ने तार चोरी कर लिए थे।जल निगम में शिकायत की गई हैं।जल्द टंकी चालू करने की बात कही है। जल निगम के एसडीओ अनुज चौधरी ने बताया कि सोलर पैनल के तार चोरों ने तार काट लिया था। शीघ्र ही मैकेनिक भेजकर टंकी चालू कराई जाएगी।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़