
नरेश सोनी
हजारीबाग: संपूर्ण इचाक मे बढ़ते अपराध, छिंतई, चोरी, लूट, डकैती, व मर्डर से इचाक प्रखंड की जनता त्रस्त है. हर दिन कही न कही आपराधिक घटना देखने को मिल रही. क्षेत्र मे बढ़ते अपराध का मुख्य वजह जुआ व नशा है.जिसका मुख्य उद्देश्य ड्रग्स पेडलरो को पकड़ना, जुआ पर रोकथाम रोकथाम लगाना इत्यादि है. इसके लिए आदर्श युवा संगठन के तत्वाधान मे दोपहर तीन बजे से पुराना काली मंडा इचाक से जागरूकता अभियान नगर भ्रमण के रूप मे चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम मे प्रखंड के तमाम बुद्धिजीवी, सामाजिक, राजनैतिक, गैर राजनैतिक महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या मे भाग लेंगे. इसके लिए संगठन के जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार द्वारा लिखित सुचना अनुमंडल पदाधिकारी व उपायुक्त को सौपा गया है.