
कौन असली अध्यक्ष है कौन नकली अध्यक्ष है यह तो फोटो से ही पता चल रहा है जिसमें लाल घेरे में सभी कांग्रेसी लोग हे। जिन्हें दतिया के भाजपा के लोग अच्छी तरह जानते पहचानते हैं कि यह लोग दादा के कितने बड़े विरोधी हैं एवं भीड़ दिखाने के चक्कर में डबरा करेरा झांसी भांडेर के लोग खड़े हैं जिन्हें भी सब लोग जानते हैं इसलिए स्वयं सिद् हो रहा है कि कौन असली है कोन नकली हे। असली अध्यक्ष अजय रजक ही हे। जिनके साथ खड़े लोग असली भाजपाई और दतिया विधानसभा के हैं। जब रेत यूनियन के ग्रुप पर पिछले तीन-चार दिन से नए अध्यक्ष बनने की खबर चल रही थी तब यह नकली अध्यक्ष में क्यों नहीं जब सुबह 10:00 बजे सब लोगों के सामने मीटिंग में क्यों नहीं आया क्योंकि इन्हें पता है कि कोई इन्हे बनता ही नहीं इसलिए गुपचुप तरीके से अपने साथ दिखाने के लिए फर्जी बहुमत दिखाने के लिए कांग्रेस लोगों को दतिया विधानसभा के बाहर के लोगों को बुलाकर दादा और भैया को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।