4 लड़कियों समेत 13 अभ्यर्थियों को पुलिस में चयन होने पर किया सम्मानित
तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे के एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे 35 अभ्यर्थियों में से 13 अभ्यर्थियों ने एक साथ दिल्ली व यूपी पुलिस में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी गई है।
जानकारी के अनुसार *तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे के एक निजी संस्थान* में मात्र 30 अभ्यर्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। जिनमें से 13 अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत के बलबूते पर उपलब्धि हासिल की है।उन अभ्यर्थियों में से 12 ने यूपी पुलिस और 1 ने दिल्ली पुलिस में नौकरी प्राप्त की है । सफल 4 लड़कियों में से एक उम्र एक्सपायरी की दहलीज पर खड़ी ज्योति शर्मा का कहना है कि वह पिछले पांच वर्ष से तैयारी कर रही थी । लेकिन इस कामयाबी ने दिखा दिया कि ईश्वर के घर देर है,अंधेर नही । उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात आरिफ त्यागी ने स्वयं के और गरीब बच्चों के लिए इस संस्थान की स्थापना की थी । दिलचस्प बात यह है कि इसमें सीनियर अभ्यर्थी ही जूनियर को पढ़ाते हैं । पुलिस में नौकरी पाने वालों में अनुज कुमार, सुमित, मनीष कुमार, मुदित कुमार, सोनू, अंजली, मीनाक्षी, तानिया कपिल, मुहम्मद अली, अतुल कुमार, अब्दुल हादी व राहुल मौर्य शामिल हैं । *डॉ अनूप सिंह विनय कुमार,मास्टर सईद अहमद त्यागी, चौधरी विक्रम सिंह, संजय सैनी, शराफत अंसारी, मोनू आदि ने सफल अभ्यर्थियों* को शुभकामनाएं दी हैं ।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़