ईदुल अजहा से पहले करेगी नाला रेंच के पुल से पुल बंजारन होकर पुल कंबोह होकर jbs स्कूल तक के कवर नाले के टूटे पत्थरों के स्थान पर लोहे के फ्रेम वाले स्लैब पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर पार्षद महमूद पार्षद इज़हार मंसूरी पार्षद रईस पप्पू ने देर रात से सुबह 4.00 बजे तक क्रेन से रखवाए !
ईदुल अजहा की तैयारियों में रेंच के पुल से पुल बंजारों से होकर पुल कंबोह से jbs स्कूल के सामने से होकर कवर नाले के स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसमें 2 दिन पहले भैंस गिर गई थी पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर पार्षद महमूद पार्षद इज़हार मंसूरी पार्षद रईस पप्पू काफी दिनों से इन स्लैब को रखवाने की कोशिशों में थे जिसके लिए मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और नगर आयुक्त शिपू गिरी से मिला गया था पत्र सौंपे थे देर रात से सुबह 4 बजे तक टूटे नाले के पत्थरों की जगह लोहे के फ्रेम के स्लैब पार्षदों ने रखवाए पार्षद मंसूर बदर पार्षद महमूद पार्षद इज़हार मंसूरी पार्षद रईस पप्पू ने शानदार स्लैब रखवाने के लिए क्षेत्रीय लोगों की और से मेयर/नगर आयुक्त और चीफ निर्माण का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर नय्यर जुबैरी, हादी ज़ुबैरी,शाह हारून जुबैरी,काशिफ डालडा,आसिफ अंसारी,हारून सलमानी,शोएब,बिलाल अंसारी,इमरान मंत्री,बबलू जुबैरी मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़