पीलीभीत से अवनीश कुमार ब्यूरो चीफ़ इडियन टीवी न्यूज़ चैनल Pilibhit : अब ऑनलाइन भरी जाएगी होमगार्ड की ड्यूटी, गैरहाजिर होने पर मोबाइल पर पहुंचेगा मैसेज
पीलीभीत। होमगार्ड की ड्यूटी का मस्टररोल अब ऑनलाइन होगा। इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले माह से इस व्यवस्था को अमल में लाया जाएगा। इसके लिए सभी को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। वहीं ड्यूटी से गैरहाजिर होने वाले होमगार्ड के मोबाइल पर गैरहाजिरी का मेसेज पहुंच जाएगा।
इस व्यवस्था के तहत सॉफ्टवेयर पर अपडेट करना होगा कि जिन होमगार्डों की ड्यूटी लगी है, उसमें से कितने हाजिर हैं और कितने गैरहाजिर। सॉफ्टवेयर में गैरहाजिर पर क्लिक होते ही होमगार्डों के मोबाइल पर गैरहाजिरी का मेसेज पहुंच जाएगा। अगर होमगार्ड ड्यूटी कर रहा है और सॉफ्टवेयर ने गैरहाजिर कर दिया है तो इसे दुरुस्त कराने के लिए होमगार्ड को समय दिया जाएगा। होमगार्डों की भी उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक, आधार या लोकेशन बेस अटेंडेंस का विकल्प दिया जाएगा। ऐसे में तैनाती स्थल से ही लोकेशन के बारे में भी सही जानकारी मिल सकेगी।
जिले में 749 होमगार्ड तैनात हैं। अब थानों से लेकर चौराहों, कार्यालय व अन्य स्थानों पर ड्यूटी करने वाले होमगार्डों की ड्यूटी ऑनलाइन करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिले में मस्टररोल पर हाजिरी के अलावा लोकेशन पर आधारित हाजिरी ऑनलाइन होगी। इसके लिए मोबाइल एप, बायोमेट्रिक उपस्थिति आदि विकल्प का प्रयोग किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद होमगार्डों को ड्यूटी करने में सहूलियत होगी और उनकी ड्यूटी लगाने में पारदर्शिता बरती जाएगी। इससे उपस्थिति और ड्यूटी कहां लगाई गई है, इसके बारे में भी अधिकारियों को पता चल सकेगा।