
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन की जूम मीटिंग संपन्न हुई
विशाल जैन _आज दिनांक 16/07/2021 को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जूम मीटिंग अध्यक्ष माननीय अशोक अग्रवाल जी प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद गोयल जी सहित अन्य पदाधिकारियों के बीच संपन्न हुई। मुख्य वक्ता के रूप में लघु मध्यम सूक्ष्म उद्योग मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा जी जस्टिस मानवाधिकार आयोग मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री एन के जैन पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा जी रहे। आज की बैठक के मुख्य बिंदु संगठन का विस्तार और नवीन सदस्यों को जोड़ने के विषय पर गहन चर्चा हुई साथ ही वृक्षारोपण करने और कोरोना महामारी पर भी समीक्षा की गई। अन्य वक्ताओं में श्री सुरेश चंद्र जैन सागर संभाग अध्यक्ष श्री अनिल जैन श्री आलोक टिकरिया श्री मति संगीता पलोड श्री हनुमान गर्ग जी पूर्व मंत्री ,कार्यकारी अध्यक्ष श्री कमल अजमेरा जी डॉ सुधीर जैन, आभार व्यक्त श्री मुकेश जैन जी कार्यालय मंत्री ने किया।