ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल
फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार सुबह गांव खरगपुर के पास एक युवक डाउन ट्रेक पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 एंबुलेंस के द्वारा स्थानीय सीएचसी भेज दिया। डॉक्टर ने हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बेसुध होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह दिल्ली की ओर से बरेली जा रही ट्रेन जिससे अचानक एक अज्ञात युवक गिरकर घायल हो गया।उसके सिर में गहरी चोट लगने के कारण वह बेसुध हो गया। गांव खरगपुर के लोगो ने उसे उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया व्यक्ति की हालत गंभीर और बेसुध होने के कारण उसका नाम और पता की जानकारी नहीं हो पायी है। और उसके पास से पहचान का कोई कागज भी नहीं मिला है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली