असीम पाल, ब्यूरो चीफ
कांकेर, छत्तीसगढ़
पखांजूर को महारष्ट्र राज्य से जोड़ने वाली अंतर्राज्यीय सड़क मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय है पडोसी राज्य मे व्यपार एवं मेडिकल प्रयोजन से हमारे क्षेत्र से हजारों आमजनों का रोजाना आवागमन होता है इस सड़क मे सड़क कम गड्ढे ज्यादा हो गए है कांग्रेस पार्टी लगातार इस सड़क को बनाने का मांग कर रही है परन्तु साशन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जिसके विरोध मे कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है बुधवार 11/06/2025 को 11:00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आवासपारा दुग्ध डेयरी के पास धरना प्रदर्शन किया गया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस,के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारिगण एवं कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्तागण कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश करते दिखाई दिए।
आवासपारा दुग्ध डेयरी पखांजूर के पास धरना प्रदर्शन में प्रभावित गांवों के लोगों की कमी दिखी। सार्वजनिक समस्या में लोगों को आगे आना चाहिए परन्तु आज के कार्यक्रम में उसकी कमी दिखी,जो कि एक गंभीर चिंतन का विषय है।अब देखने वाली बात होगी कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं अपने वादे को कब तक पूरा करते हैं एवं क्षेत्रवासियों को गड्ढों से भरे सड़क से कब तक राहत मिलता है।
इंद्रजीत विश्वास अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पखांजूर द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं द्वारा छः महीने पहले इस सड़क निर्माण/मरम्मत की घोषणा मंच से करके गए थे परन्तु आज दिनांक तक कार्य शुरू न होने से विष्णु देव सायं के सुशासन पर सवालिया निशान लगाते हैं कांग्रेस कमेटी पखांजूर यह मांग करते हैं कि सड़क निर्माण/मरम्मत कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए अन्यथा अगामी समय में और उग्र प्रदर्शन/आंदोलन किया जाएगा।