
गुरुद्वारा रोहिसर साहिब मालोवाले में धार्मिक समारोह 15 को – संत बाबा दलवारा सिंह
समाजसेवी डॉ. रघबीर शुक्ला द्वारा शुक्ला अस्पताल अमलोह में प्रेस वार्ता
अमलोह(अजय कुमार)
15 जून को श्री मान संत बाबा किरपा सिंह जी की वार्षिक पुण्यतिथि को ध्यान में रखते हुए 15 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक गुरुद्वारा रोहिसर साहिब मालोवाले में कीर्तन दरबार लगाया जाएगा। इस संबंध में आज समाजसेवी डॉ. रघबीर शुक्ला के शुक्ला अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संत बाबा दलवारा सिंह ने बताया कि समारोह को ध्यान में रखते हुए 9 जून को श्री अखंड संपन्न सप्ताह पाठ शुरू हो गया है, जिसका भोग 15 जून को सुबह 11 बजे डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश भगत अस्पताल द्वारा निशुल्क मेडिकल जांच कैंप लगाए जाएंगे तथा जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। अमृत आयुर्वेदिक अस्पताल रुड़की कलां द्वारा निशुल्क मेडिकल जांच कैंप लगाए जाएंगे तथा जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। डॉ. सरबजीत बेनीपाल के नेतृत्व में नेचुरोपैथी पंक्रमा द्वारा उपचार हेतु निशुल्क शिविर भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर गुरु का लंगर भरपूर मात्रा में बरता जाएगा तथा जलेबी का लंगर व ठंडे पानी की छबीलें भी लगाई जाएंगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी डॉ. रघबीर शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट सुखविंदर सिंह सुखी व राष्ट्रीय पत्रकार अमनदीप शुक्ला आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन: संत बाबा दलवारा सिंह रोहिसर साहिब मालोवाल मालोवाल व अन्य पत्रकारों से बातचीत करते हुए।