केवलारी बांध की नहर पर मरम्मत कार्य में बड़ा घोटाला
रिपोर्ट तीरथ सिंह यादव
व्यूरो चीफ महोबा
ठेकेदार-जेई की मिलीभगत से लाखों का भ्रष्टाचार
पनवाड़ी महोबा
पनवाड़ी विकासखंड अंतर्गत केवलारी बांध की मुख्य नहर पर स्थित बसरिया माइनर में मरम्मत कार्य में भारी अनियमितता सामने आई है। ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की शिकायतों के अनुसार, नहर पर बन रहे झाल और कुलावों, पुलियों की मरम्मत गुणवत्ताविहीन तरीके से की जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार द्वारा खुलेआम स्टोन डस्ट (रेत की जगह बारीक बजरी) का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो न केवल तकनीकी मानकों का उल्लंघन है, बल्कि भविष्य में जल निकासी और नहर की मजबूती के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है। हर वर्ष मरम्मत के नाम पर भारी भरकम बजट कागजों पर जिम्मेदारों द्वारा ठिकाने लगाया जाता है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब स्थानीय जूनियर इंजीनियर (जेई) अनिल कुमार की मिलीभगत से हो रहा है। क्षेत्र में यह चर्चा तेज है कि साहब के चहेते एक ही ठेकेदार के नाम कैसे हुए टैंडर, एक ही फार्म के नाम हुए केवलारी बांध के माइनरों के मरम्मत का कार्य।
यह सवाल जागरूक लोगों के मन को भी बार बार कुरेद रहा जिससे साफ जाहिर है कि ठेकेदार और जेई मिलकर लाखों रुपए की लागत वाले इस सरकारी प्रोजेक्ट में भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर, सरकारी धन को खुलेआम ठिकाने लगाया जा रहा है।
जिले की तेजतर्रार जिलाधिकारी महोबा के शक्त निर्देशो के बाद भी विभागीय कर्मचारी अपनी लापरवाही से वाज नहीं आ रहे।
स्थानीय ग्रामीण प्राण सिंह, जीतू, दीपचंद ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने और जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।