
रतलाम 12 जून 2025 संवाददाता पुष्पेन्द्र सिंह सोनगरा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सर्किल जेल रतलाम में नशामुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में कलापथक दल के द्वारा नशा मुक्ति के गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में जिले में 1 जून से 26 जून तक अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष में नशा मुक्ति हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि सामाजिक न्याय विभाग उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा, विशेष अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, समाजसेवी एवं पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी योगगुरू श्री विशाल कुमार वर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्किल जेल अधीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया के द्वारा की गयी। सर्किल जेल अधीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने बताया कि शराब, ड्रग्स, बीडी, तम्बाकू, गुटखा के नशे को त्यागो और जीवन में अपने आप को बेहतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित करें। नशे की लत परिवार को बिखेर देती हैं, यह एक कुरीति है, आर्थिक और सामाजिक रूप से व्यक्ति का पतन होता है। इसलिए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहो। इसके बाद सभी बंदियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी।
जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा कि नशें की लत से ग्रसित व्यक्ति के जीवन में कुछ क्षण, कुछ पल ऐसे होते है, जिसमें नशें के हालात में अपराध घटित हो जाते है और फिर पूरी जिदंगी अपराध बोध के साथ जीना पड़ता है, नशें से ग्रसित व्यक्तियों के लियें रतलाम मेडीकल कॉलेज में नशामुक्ति केन्द्र संचालित है तथा भारत सरकार द्वारा नशामुक्ति हेल्प लाइन नंबर 14446 शुरू की गयी है। समाजसेवी एवं पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी योगगुरू श्री विशाल कुमार वर्मा ने बताया कि नियमित योग और ध्यान के माध्यम से मानसिक विकृतियों से मुक्त रहकर निश्चित ही नशामुक्त हो सकते है, नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा सभी से अपील की संकल्पशील रहें किसी भी प्रकार का नशा नही करें आयुर्वेद को अपनाएं सदैव निरोगी जीवन की और अग्रसर रहें।
कार्यक्रम में डी.डी.आर.सी. के प्रशासनिक अधिकारी श्री रवि जैन, श्री आकाश पथरोड, श्री हितेश गायकवाड, लिपिक श्री ब्रजमोहन खण्डेलवाल, श्री दिलीप सिसोदिया, कलापथक दल से श्री ओम प्रकाश आर्य, श्री नन्नू सिंह डामोर, श्री सुरेश कोल और सर्किल जेल का स्टाफ आदि उपस्थित थे।