सहारनपुर एक कॉलोनी वाले 8 साल से बिजली की राह देख रहे
8 साल से बिजली के इंतज़ार में साईं विहार कॉलोनी, भीषण गर्मी में बेहाल 75 परिवार..
सहारनपुर स्मार्ट सिटी के नाम से पहचान बना चुके सहारनपुर में एक ऐसी भी कॉलोनी है जो पिछले 8 वर्षों से बिना बिजली के जीवन जीने को मजबूर है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाली साईं विहार कॉलोनी में करीब 70 से 75 परिवार निवास कर रहे हैं, लेकिन आज तक न तो वहां पथ प्रकाश की व्यवस्था है और न ही घरों में बिजली की लाइनें पहुंच सकी हैं। साईं विहार कॉलोनी, माणक मऊ पुलिस चौकी के नजदीक, रूपड़ी गांव मार्ग पर स्थित है। कॉलोनी का निर्माण करीब 8 वर्ष पहले किया गया था। उस समय कॉलोनाइज़र द्वारा बिजली, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाएं देने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक न तो वादे पूरे हुए और न ही प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान किया गया। भीषण गर्मी में बिजली के बिना जीवनयापन कर रहे इन परिवारों की हालत दयनीय हो चुकी है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि वह सांसद इमरान मसूद, एमएलसी शाहनवाज़ खान और नगर निगम के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। अब कॉलोनीवासियों ने सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक से अंतिम उम्मीद जताई है और मांग की है कि भीषण गर्मी में बिजली की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए, ताकि उन्हें भी एक सामान्य नागरिक की तरह बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी सुनवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़