ग्राम सभा डिंगुरी, जो विकास की दौड़ में आगे बढ़ने का दावा करता रहा है, वहां पर कुछ अधूरे व त्रुटिपूर्ण निर्माण कार्य आज ग्रामीणों के लिए समस्या का कारण बनते जा रहे हैं।
ग्राम सभा डोंगरी में बनाई गई नाली का निर्माण कार्य पूरा तो हुआ, परंतु उसकी गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस नाली की सफाई निर्माण के बाद से आज तक नहीं की गई है, जिसके कारण जल निकासी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।
नाली की गलत डिजाइनिंग और सफाई न होने के कारण वर्ष भर सड़क पर जलभराव बना रहता है। बरसात हो या गर्मी, राहगीरों को गंदे पानी में पैर डालकर ही सड़क पार करनी पड़ती है। इससे न केवल लोगों को परेशानी होती है, बल्कि बीमारियों के फैलने का भी खतरा लगातार बना रहता है।
स्थानीय जनता ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए कई बार गुहार लगाई है, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
डिंगुरी में बनी नाली बनी लोगों की मुसीबत, साल भर गंदे पानी से गुजरने को मजबूर ग्रामीण । डिंगुरी गांव में विकास के नाम पर बनी नाली अब लोगों के लिए अभिशाप बन चुकी है। ग्राम सभा में बनी यह नाली शायद केवल कागजों पर ही सफाई देखती है, जमीन पर तो इसकी हालत बद से बदतर है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब से यह नाली बनी है, तब से अब तक इसकी एक बार भी सफाई नहीं हुई है। खराब ढंग से बने इस नाली के कारण हर समय गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। गांव के लोग रोज गंदे पानी में पैर डालकर ही इधर-उधर जाने को मजबूर हैं।
राहगीरों तथा आस पास के लोगों के लिए यह रास्ता किसी चुनौती से कम नहीं। बरसात में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होता और समय-समय पर सफाई की जाती, तो आज यह स्थिति नहीं होती।
गांव वालों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस नाली की सफाई कराकर जलजमाव की समस्या को दूर किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।
रवि प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ महाराजगंज)