नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
जुआ और नशा के खिलाफ पंचायत स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन
जब तक लोग अपनों प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक नशा से छुटकारा मुश्किल – निशु कुमारी
इचाक प्रखंड के बरियठ पंचायत भवन मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य रूप से थाना प्रभारी संतोष कुमार , अंचलाधिकारी रामजी गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष सिंह, युवा नेता गौतम कुमार, मुखिया निशु कुमारी, पसस गोविन्द मेहता, सुजीत मेहता समेत सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए.जागरूकता संगोष्ठी मे अंचलधिकारी रामजी गुप्ता ने कहाँ की नशा एक व्यक्ति विशेष मुद्दा नहीं है. समाज के लोग जब तक इस बिंदु पर एकजुटता नहीं दिखाएंगे तब तक यह इसको खत्म करना मुश्किल है. विडिओ संतोष सिंह ने कहा की इचाक जुआ और नशा मे एक बहुत बुरा दौर से गुजर रहा.युवा का भविष्य युवा लोग ही बर्बाद कर रहे. जबतक सामाजिक दबाव पेडलर पर नहीं पड़ेगा तब तक पुर्ण रुप से मिटा नहीं पाएंगे. वही थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा की हमलोग के पास पुलिस बहुत कम है. और 88गांव व दो लाख आबादी वाले क्षेत्र मे सबो पर पहुंच पाना बहुत मुश्किल होता. फिर भी जो भी ड्रग्स पेडलर ड्रग्स का सप्लाई करता है उनको रंगों हाथ पकड़कर सुचना दीजिये,पुलिस कानूनी कार्यवाही करने से नहीं चूकेगी. वही युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की युवाओं का देश नशा का चपेट मे है. घर का एक सदस्य नशा का गिरफ्त मे आता तो परिवार के सभी सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ता.बन्दुक की गोली से भी खतरनाक है ड्रग्स. गोली लगने के बाद तुरंत मौत होती लेकिन ये ड्रग्स तड़पा तड़पा कर पुरा परिवार को जान लेता.मुखिया निशु कुमारी ने सभी महिलाओ को सड़क पर उतरकर नशा व जुआ के खिलाफ उतरेंगे. जागरूकता अभियान मे ,मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मेहता , राज्वल्लभ मेहता ,हेमंतकुमार ,महेंद्र ,तुलसी ,विकास कृष्ण चंद्रा,अनिल मेहता ,हुलास मेहता ,सिंपल मेहता ,पिंटू कुमार, संतोषी मेहता, अर्जुन कुमार ,अनूप मेहता ,महेश मेहता, विकास मेहता ,बोला मेहता इत्यादि समेत सैकड़ो महिला पुरुष नशा नहीं करने का शपथ लिए.