
कौशिक नाग कोलकाता नेताजी इंडोर स्टेडियम में बीसीसी का तीन दिवसीय एग्रो फूड एंड बेवरेज एक्सपो शुरू भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स के 125वीं वर्षगाठ पर शुक्रवार को चेंबर द्वारा तीन दिवसीय एग्रो फूड एंड वेबरेज एक्सपो एंड काॅन्फ्रेंस का का शुभारंभ हुआ. महानगर के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खाद्यान कारोबार से जुड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं. शुक्रवार को शुरू हुआ एक्सपो एंड कांफ्रेंस 15 जून तक चलेगा. कार्यक्रम में देशभर की नामी खाद्य उत्पादक कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है. कार्यक्रम का कंट्री पार्टनर भूटान है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश पच्चीसिया ने कहा कि कृषि और बागवानी में क्षेत्र में बंगाल का स्थान हमेशा से ही शीर्ष पर रहा है. अनुकूल वातावरण के कारण पश्चिम बंगाल चावल, मछली और सब्जियों के उत्पादन में देश में शीर्ष स्थान रखता है. ऐसे में किसान भी हमेशा ही लाभ में रहते हैं. राज्य सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चला रही हैं. हालांकि इसे और बेहतर करते हुए खाद्य प्रसंस्करण और कृषि-विपणन में बेहतर रणनीति बनाकर उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है. भारत चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश पच्चीसिया ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिवसीय एग्रो फूड एंड वेबरेज एक्सो एंड कांफ्रेंस राज्य ही नहीं बल्कि देशभर के कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े व्यवसायी लाभान्वित और प्रोत्साहित होंगे. भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स के 125वीं इनवर्सरी सेलिब्रेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ एनजी खेतान के साथ मंचासीन विभिन्न हस्तियों ने अपना वक्तव्य रखा.