कृष्णा द्विवेदी (ब्यूरो चीफ) की रिपोर्ट
आपको बता दें यह मामला रीवा जिले के हुजूर सर्किल ग्राम दुबहा का है जहां राहुल वर्मा पिता मोहनलाल वर्मा द्वारा अपने चाचा को जमीनी विवाद के चलते प्रताड़ित किया जाता है और गली गलौज आए दिन करते रहते है फरियादी अशोक कुमार वर्मा जो कि लोक निर्माण विभाग शहडोल में सरकारी सेवा में कार्यरत थे जिस वजह से वह शहडोल में रहते थे 2021 में जब उनका रिटायरमेंट हो गया तो वह वापस अपने गांव आ गए जहां उनके भाई मोहनलाल वर्मा पहले से रहते थे जो कि उनके बड़े भाई हैं अब मोहनलाल वर्मा का कहना है कि तुम यहां से भाग जाओ यहां तुम्हारा कुछ नहीं है वहीं मोहनलाल वर्मा का बेटा राहुल वर्मा जोकि रीवा में न्यायालय में काम करता है उसके द्वारा रोज अशोक कुमार वर्मा को प्रताड़ित किया जाता है और धमकी दी जाती है अगर तुम यहां से नहीं भागे तो मारे जाओगे हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि हम रीवा न्यायालय में ही काम करते हैं मेरे खिलाफ ना तो कोई पटवारी ना तो कोई विभाग जाकर तुम्हारा काम कर सकता है मोहनलाल वर्मा ने बताया कि आज मैं थाने आया हूं अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए अगर पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हमारे साथ आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है जिसका जिम्मेदार स्वयं रीवा प्रशासन होगा अगर पटवारी द्वारा हमारे जमीनी विवाद का निराकरण पहले ही कर दिया जाता तो शायद यह दिन हमें नहीं देखना पड़ता
अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि मोहन सरकार में यही होगा कि अपने ही मकान में रहने के लिए हमें लड़ना पड़ेगा