
डॉ महेश चौहान ने हरी झंडी देकर चिन्हित ग्रामो के लिए किया रवाना
हॉट मार्केट में व्यवसायियों और आमजन को किया जागरूक
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
चिचोली। मंगलवार को जिला मलेरिया जनजागरूकता रथ को चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश चौहान द्वारा चिकित्सालय चिचोली से हरी झंडी देकर चिन्हित ग्रामो के लिए रवाना किया इस इस दौरान पंकज डोंगरे, डी टाटीसार,रामरूप कैन,विवेक नागले,गजराज रघुवंशी,नीलेश सूर्यवँशी,राजू लोहारे, राजकुमार यादव,आकाश साहू,राहुल कहार,उपस्थित रहे ।
गतिविधि प्रभारी पंकज डोंगरे द्वारा बताया गया की विकास खण्ड में मलेरिया नियंत्रण की स्थिति है इसे निरन्तर बनाये रखने के लिए मलेरिया निरोधक माह संचालित है जिसमे माह पर्यन्त जनजागरूकता गतिविधियां संचालित की जावेंगी माह प्रारम्भ में विकास खण्ड चिचोली से ब्लॉक स्तरीय मलेरिया रथ को जनजागरूकता हेतू रवाना किया गया था आज जिले से भी मलेरिया रथ द्वारा
रथ प्रभारी श्री वाल्मीक और मलेरिया रथ सारथी सुदामा ठाकरे की उपस्थिति में चिकित्सालय चिचोली विजिट की गई जंहा चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश चौहान द्वारा द्वारा विकास खण्ड के चिन्हित ग्रामो जनजागरूकता हेतू रवाना किया मलेरिया रथ द्वारा मंगलवार को लगने वाले सब्जी (हॉट) मार्केट में व्यवसायी और आमजन को मलेरिया पम्पलेट वितरित कर मलेरिया ऑडियो सुनाकर जागरूकता कार्य किया तदुपरांत ग्राम नसीराबाद,बारंगवाड़ी,सिपलई घिसीबागला,तारा सहित अन्य चिन्हित ग्रामो में जनजागरूकता कार्य से भ्रमण किया गया।