मीटर रीडर से ग्रामीण परेशान
रसमोहनी एक ओर शासन प्रशासन गरीबों को बिजली पानी मुहैया कराने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाते पैर नीचे तपके के कर्मचारियों मनमानी से सरकार की योजनाएं कागजों में ही सीमित रह जाती है ताजा मामला ग हैं गोहपारू सब स्टेशन के रसमोहनी के टिकुरी गांव में निवास चंद्र शेखर सिंह के मीटर को नई जगह शिफ्ट करने की ऐवाज में मीटर रीडर द्वारा ₹2500 मांग कर रहा है साथ में उसको धमकी भी दिया जा रहा है कि मैं छापा मरवा की तुम्हारे ऊपर कार्यवाही करवाऊंगा मीटर रीडर की यह नया मामला नहीं है मिटर रिडर जब से यहां आया है लोग परेशान हैं रसमोहनी आसपासआस पास के ग्रामीण समय मीटर रीडर से परेशान है यहां तो मीटर रीडर कभी भी किसी के घर रीडिंग लेने आता ही नहीं है रसमोहनी गांव में गिने चुने घरों में ही रिडीग कर के चला जाता है मनमाना बिल आने से लोग परेशान है ग्रामीण द्वारा बताया गया कि मीटर रीडर अपने घर से ही रीडिंग लेकर रीडिंग चढ़ा देता है जिससे भारी भरकम बिजली बिल आने से ग्रामीण परेशान है
हर जगह की रेट है फिक्स
मिस्टर रिडर जब चाहे बिजली खपत बढ़ा दे या घटा दें इसकी चौढोत्री ही फीक्स करता है
यु कहे रसमोहनी गांव वा आसपास के गांव में बिजली बिल इन्हीं के सह में बिजली चोरी हो रही है जहां उनको चौढोत्ती मिलती है तो उसे घर में चार एसी भी चलती है पर ₹90 बिजली की फिक्स है ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया है उन्हें यहां से हटा कर नया मिटर रिडर नियुक्त कराया जाए जिसमें ग्रामीण को परेशानियों का सामना करना