
खबर सहारनपुर से
थाना चिलकाना,थाना सरसावा,थाना नानौता,थाना बेहट,थाना गागलहेडी,थाना नकुड,थाना मण्डी एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के सख्त निर्देशों के चलते
थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने किए चोरी की घटनाओ के 2 बड़े खुलासे,नकदी के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीमों को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने भी मात्र 3 दिन मे किया चोरी की घटना का सफल अनावरण,एक शातिर चोर बिजली के मोटरो के साथ गिरफ्तार
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,वाहन चोरी की घटना का मात्र 24 में घंटे में हुआ जोरदार खुलासा,चोरी की बाईक के साथ शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,हत्या के प्रयास के मुकदमे के 3 फरार हमलावर गिरफ्तार
थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,1 शातिर वारंटी को किया गिरफ्तार
थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा 1 तमंचा धारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम ने भी पकड़े 3 शातिर वाहन चोर,चोरी की 2 बाईकें,नकदी एवम अवैध असहला बरामद
थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार
थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,,सोशल मीडिया पर वायरल विडियो सड़क पर लापरवाही से बाईक चलाकर आम जनमानस की जान को खतरे में डालने वाले अभियुक्त का शांतिभंग में किया चालान,बाईक बरामद
थाना नानौता,थाना कुतुबशेर एवम थाना देहात कोतवाली में बदमाशों के विरूद्ध अपनी दबंगता की छाप छोड़ने के बाद अब थाना चिलकाना की कमान सम्भालते ही इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने अपराधियों पर अपना जोरदार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।आज थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने एक चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को नकदी के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि कस्बा चिलकाना निवासी महताब ने थाना चिलकाना में एक तहरीर देते हुए किसी अज्ञात चोर पर उसके घर से 7100 रूपए नकद चोरी का आरोप लगाया था।जिस चोरी की घटना को लेकर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने एक पुलिस टीम का गठन कर इस शातिर चोर की तलाश में लगा दी। इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्याम सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से इस शातिर चोर शाहनवाज पुत्र शरीफ निवासी कस्बा चिलकाना को धौलाहेडी के पुल के पास से 2200 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सब इंस्पेक्टर रिन्कू ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी चोरी की घटना का जबरदस्त खुलासा करते हुए चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर अनुज पुत्र तेलूराम निवासी ग्राम पठैड को पठेड से गांव नथमलपुर जाने वाले रास्ते से चोरी के 1500 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस शातिर चोर अनुज ने गांव पठेड निवासी कादिर के यहां आभूषण एवम 6500 रूपए नकद चुराए थे।मामला पंजीकृत होते ही इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी। की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस शातिर चोर को चेकिंग के दौरान 1500 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया।इन दोनों चोरी की घटनाओं के बहुत ही कम समय में खुलासे को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा थाना चिलकाना पुलिस की जमकर प्रशंसा की जा रही है।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बिजली की मोटर चोरी की घटना का मात्र 3 में किया जोरदार भंडाफोड़।आपको बता दें,कि वरूण पसरीजा निवासी कुरूक्षेत्र हरियाणा ने एक लिखित तहरीर थाना सरसावा में देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर उसकी फैक्ट्री से मोटर वैल्डिंग मशीन एवम ग्राण्डर चोरी करने का आरोप लगाया था,जिस मामले को इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने गम्भीरता से लेते हुए अपनी पुलिस टीम को इस मामले के तत्काल खुलासे के आदेश दे डाले।इधर पुलिस टीम ने भी उक्त मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान पिलखनी इंडस्ट्रीयल एरिया के पास सर्विस रोड स्थित आम के बाग के पास से 2 शातिर चोरो तनवीर पुत्र इकराम निवासी ग्राम अलीपुरा एवम सलमान पुत्र मतलूब निवासी ग्राम भोजपुर गुर्जर को चोरी की बिजली की 2 मोटरों के साथ गिरफ्तार कर लिया।जबकि इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम ने बाईक चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को चोरी की बाईक के साथ पकड़ लिया।आपको बता दें,कि किसी अज्ञात वाहन चोर द्वारा गांव बरथाकायस्थ थाना चिलकाना निवासी मौ,फैजान की बाईक को सरसावा क्षेत्र से चुरा लिया गया था।जिस मामले पर सरसावा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान ग्राम अहमदपुर सादात कट के पास से इस वाहन चोर विनय पुत्र तेलूराम निवासी ग्राम रणदेवी थाना नकुड को चोरी की बाईक के साथ पकड़ लिया।इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह एवम सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक व्यक्ति पर जान से मार डालने की नियत से प्राण घातक हमला करने वाले तीन हमलावरों जयपाल पुत्र सरजीत,मुकेश पुत्र प्रेम एवम बाबू पुत्र सतपाल तीनों ही निवासी ग्राम सढोली थाना रामपुर मनिहारान को गांव सढोली के पास से गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें,कि यह तीनो हमलावर काफी समय से फरार थे,जिन्हें थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया।इसके अलावा थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अमित यादव ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी नुरूर्रहमान पुत्र रिजवान निवासी कस्बा बेहट को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अभिनव कुमार सिंह ने आज जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान देहरादून हाईवे पुल के पास से एक तमंचा धारी बदमाश शाहवेज उर्फ सावेज पुत्र महमूद निवासी ग्राम बहेडी गुर्जर को एक देशी तमंचे के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम। के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवम् चौधरी,सोनू कुमार एवम ओमेन्द्र सिंह ने एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों धर्मेन्द्र पुत्र सुरेश,सूरज उर्फ गोलु पुत्र नरेश कुमार व साहब सिंह उर्फ अरूण पुत्र रमेश तीनों ही निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा को नसरूल्लागढ गढ़ रोड स्थित ईदगाह के पास से किया गिरफतार।जिनके पास मौके से चोरी की दो मोटर साईकिले फर्जी नम्बर प्लेट लगी,एक देशी तमंचा,कारतूस,छुरा एवम 2350 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी नवाब नवाब सिद्दकी पुत्र निशांत अहमद निवासी इब्राहिमाबाद कमेला कालोनी को किया गिरफतार।जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक मौहम्मद जहांगीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में सड़क पर लापरवाही से बाईक चलाकर आमजनमानस की जिंदगी को खतरे में डालने वाले वैभव पुत्र यशवीर निवासी ग्राम नन्दी फिरोजपुर थाना देहात कोतवाली का शांतिभंग में किया चालान। उक्त अभियुक्त की पुलिस ने मोटर साइकिल भी जप्त कर ली है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़