
अंश त्यागी ने जिले का नाम किया रोशन
देवबंद
देवबंद के थोक दवा व्यवसायी डंघेडा निवासी संदीप त्यागी के पुत्र अंश त्यागी ने कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ दी गई NEET-2025 की परीक्षा में AIR-10716 रैंक प्राप्त कर अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा किया।
बेटे की सफलता पर देवबन्द केमिस्ट एसोसिएशन, नागल कैमिस्ट एसोसिएशन व प्रेस क्लब नागल ने हर्ष जताते हुए अंश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़