नगदी और जेवर लेकर युवती युवक के साथ फरार
फतेहगंज पश्चिमी। इलाके के एक गांव से एक युवती गायब हो गई।युवती के परिजनों ने थाना भोजीपुरा के गांव अटा निवासी अमर पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक इलाके एक गांव दो दिन पहले एक युवती घर से गायब हो गई।युवती के माता पिता दवा लेकर जब घर लौटे तब युवती को घर पर नहीं देखकर भौचक रह गए।शाम तक तलाश किया पर वह नही मिली।तलाश करते समय किसी ने बताया थाना भोजीपुरा के गांव अटा का युवक उसे भागकर ले गया है।पिता ने बताया युवती अपने साथ सोने चांदी के जेवरात और नकदी भी ले गई है।पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर तलाश शुरू कर दी है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली