
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया किरार धाकड़ क्षत्रिय समाज न्यास भवन का लोकार्पण
रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
श्री शंकर सिंह जी चौहान
यह भवन केवल ईंट, गारे और सीमेंट से निर्मित कोई संरचना नहीं है — यह हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति, समाजिक एकता और साझा सपनों का साकार रूप है।भवन का निर्माण कार्य चरणबद्ध रूप में पूर्ण हुआ- ground floor का भूमि पूजन एवं नींव कार्य: 2009 में समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।भवन का क्षेत्रफल कुल 4000 वर्ग फुट शासन द्वारा आवंटित हुई ।कुल निर्मित क्षेत्र लगभग 5000 वर्ग फुट है।संरचना विवरण: ग्राउंड फ्लोर पर एक भव्य सभा कक्ष, जिसमें 300 से अधिक लोगों की बैठक क्षमता है।दो बहुपयोगी कक्ष — प्रशिक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु। सौचालय व स्नानागार आदि।प्रथम तल पर 4 अतिथि कक्ष, एवं एक बड़ा सभागार है । भवन में महिला एवं पुरुष दोनों के लिए पृथक सुविधाएं।
भवन की कुल लागत लगभग 60 लाख रुपये है। जिसमे मध्यप्रदेश शासन के तत्कालीन मुख्यमंत्री जी द्वारा राशि रू 30 लाख और विधायक श्री उमाशंकर गुप्ता जी की निधि से राशि रू 3 लाख कुल रू 33 लाख शासन द्वारा और शेष राशि समाज बंधुओं के सहयोग से निर्मित हुआ ।जल व्यवस्था, एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी पर्यावरणीय दृष्टिकोण से आवश्यक व्यवस्थाएं की जायेंगी।
भविष्य की योजना:
समाज के युवाओं हेतु कौशल विकास केंद्र।
समाज की बहिनों के कल्याण हेतु सिलाई कढ़ाई कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु केंद्र स्थापित करेंगे ।विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय मंच।
करियर मार्गदर्शन सत्रों एवं संस्कार शाला का नियमित आयोजन।स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से समाज के चिकित्सकों द्वारा सामाजिक बंधुओं और बहिनों का निःशुल्क परीक्षण
यह भवन समाज की चेतना का केंद्र बने — यही हमारा संकल्प है। इस कार्य में जिन सभी दानदाताओं, सहयोगियों, इंजीनियरों श्री अरविंद वर्मा और ओंकार पटेल के साथ आर्किटेक्ट्स व कार्यकर्ताओं का योगदान रहा, मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूँ।”राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महासभा डॉ सुरजीत सिंह चौहान – स्वागत भाषण (श्री शंकर सिंह जी चौहान द्वारा)मुख्य अतिथि श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस अवसर पर भवन का लोकार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया और कहा कि किरार समाज अब पीछे नहीं है समाज में कृषि के अतिरिक्त पढ़ाई ,समाजसेवा, महिला शशक्ति करण की दिशा में तेजी आई है और अब समाज के उत्कृष्ट बच्चे भी ias ips dr eng आर्किटेक्ट बन रहे है देश विदेश में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।आदरणीय मंचासीन अतिथिगण में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री शिवराज सिंह जी चौहान समाज के वरिष्ठजन पूर्व विधायकगण श्री रामकिशन चौहान, श्री रामकिशन पटेल कोटपार, भैयाराम जी पटेल, मणिराम धाकड़ जी सहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण डॉ सुरजीत सिंह चौहान , राधेश्याम धाकड़ , शिव हरोड़े, राष्ट्रीय महामंत्री rk मेहता, ओम मेहता,rd सोलंकी , प्रेमसिंह पटेल बाबूजी, ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, kl पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान, वंदना पटेल महिला प्रदेशाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाइयो और मातृशक्ति ने भाग लिया ।मुख्य अतिथि ने भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया भवन शिलान्यास किया और कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री जी ने कहा किरार धाकड़ समाज की एकता का ये परिणाम है भवन तैयार है और समाज के मांगलिक कार्यों में काम आएगा और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ रचनात्मक कार्य भी संपन्न हो सकेंगे।यह हमारा सौभाग्य है कि आज हम सभी अपने समाज के स्वाभिमान और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने जा रहे हैं ।किरार धाकड़ समाज भवन का लोकार्पण में यह भवन न केवल कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा, बल्कि यह हमारी पीढ़ियों के बीच संवाद, संस्कार और सहयोग की परंपरा को सुदृढ़ करेगा।कार्यक्रम संचालन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुरजीत सिंह चौहान ने किया ।आभार kl पटेल ने किया और कहा विशेष रूप से उन सभी सहयोगियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने धन, परिश्रम या मार्गदर्शन द्वारा इस कार्य को संभव बनाया।हमारा समाज वीरता, श्रमशीलता और संगठन का प्रतीक रहा है। आइए, इस भवन के माध्यम से हम समाज के सर्वांगीण उत्थान, युवाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक एकता की दिशा में नए संकल्प लें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने श्री शैलेंद्र चौहान acp क्राइम ब्रांच को राष्ट्रपति और ग्रह मंत्री और रुस्तम अवार्ड से सम्मानित होने और सुश्री मधु चौधरी संचालक रविन्द्र भवन को सामाजिक चेतना के लिए सम्मानित किया गया , समाज म योगदान देने वले सेवियों को भी सम्मानित किया गया।सुरजीत सिंह चौहान ने संचालन करते हुए कहा मैं पुनः सभी उपस्थित महानुभावों का स्वागत करता हूँ एवं लोकार्पण समारोह की सफलता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।