
एक ही दिन मे दो जनों की जेब कटी पुर्व मे भी इसी रूट पर कटी चुकी है यात्रीगण की जेब एक सातिर महिलाओं का गिरोह है सक्रिय
छतरगढ़। – काम के सिलसिले में छतरगढ़ आ रहे एक वृद्ध की जेब से रोडवेज बस में सफर के दौरान ₹25,500 की नकदी चोरी हो गई। यह घटना सोमवार सुबह घटित हुई जब भंवराराम पुत्र कानाराम, जाति राईका, निवासी चक 6 RJD, तहसील घड़साना गया हुआ था रोड़वेज बस से छतरगढ़ आया उतरते ही जेब देखा तो रू.जेब मे नही मिले बुजुर्ग किसान भंवराराम राईका ने आप बिति अपने छतरगढ़ परिचितो को बताई पुलिस थाने मे लिखित शिकायत दी है।
भवराराम ने बताया कि बस में सफर के दौरान दो अज्ञात युवतियाँ भी सवार थीं जिसमें एक महिला उम्र लगभग 20 वर्ष व दूसरी लड़की की उम्र 10-12 वर्ष की बताया। जब वह छतरगढ़ पहुंचा और बस से उतरने के बाद अपनी जेब चेक की, तो ₹500 के 51 नोट (कुल ₹25,500) गायब पाए। उसने तुरंत बस की तलाशी ली, लेकिन उस समय तक दोनों युवतियाँ बस से उतरकर गायब हो चुकी थीं।
पीड़ित ने इसे स्पष्ट रूप से जेब कटने की घटना बताया और आरोप लगाया कि दोनों युवतियों ने धोखे से उसकी जेब से नकदी निकाल ली।
आज ही इसी हुलिया व भंवराराम द्वारा बताए गई पहचान जैसी दो एक महिला एक 10-12 वर्षीय लड़की दोनो ने 2 बजे लगभग सत्तासर बज्जू रूट से आई बस जिसमे सवार थी।बस सत्तासर स्टैंड पर रूकने से 10 मिनट पहले ही सवार यात्री जिसकी जेब मे रखे नगदी 50.000 हजार रुपए बस मे सवार लड़की ने निकालने की कोशिश की यात्री ने हाथ पकड़ लिया ओर चोर चोर शोर मचाया बस सत्तासर स्टैंड पर रुकते ही दोनों गायब हो गई यात्री ने भी जेब कटने से बच गया तो कोई कार्यवाही नही की।आज घड़साना से सत्तासर तक 10 से 2 बजे दो जेब काटने की घटनाएं घटित हुई है।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो चीफ रिपोर्टर विजेश पारीक।