मुरैना जिले की तहसील सबलगढ़ में एस डी एम पद पर पदस्थ सुश्री अंकिता धाकरे को उज्जैन अपर कलेक्टर बनाए जाने पर राजस्व विभाग द्वारा बिदाई पार्टी समारोह। मुरैना जिले की तहसील कैलारस में एमएस रोड पर स्थित है हिमांशु पैलेस में सुश्री अंकिता धाकड़े को उज्जैन अपर कलेक्टर पद पर स्थानांतरण होने के अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा विदाई पार्टी समारोह रखा गया जिसमें श्रीमती सुभद्रा त्रिपाठी तहसीलदार सबलगढ़, भरत कुमार तहसीलदार कैलारस, प्रदीप केन नायब तहसीलदार सबलगढ़, राहुल गौड़ नायब तहसीलदार कैलारस, राम कुमार धाकड़ पटवारी, जालिम सिंह धाकड़ बी ई ओ कैलारस, राकेश जादौन बीआरसी सबलगढ़ आदि समस्त राजस्व विभाग शामिल होकर विदाई समारोह संपन्न हुआ इसमें सुश्री अंकिता धाकड़े द्वारा कहा गया कि मुझे राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग द्वारा काफी सहयोग मिला और सबलगढ़ क्षेत्र की जनता द्वारा काफी स्नेह मिला जिसकी मैं आभारी हूं और कामना करती हूं कि सभी लोग खुशी से रहें और खुश रहे। मुरैना जिले से रिपोर्टर शैलेन्द्र सिंह धाकड़