हमलावरों ने पेट फाड़ा, कमर पर गहरे जख्म डॉगी को पत्थर मारने से रोका था..
सहारनपुर में डॉगी को बचाने पर धारदार हथियार से दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दुकानदार का पेट फट गया। कमर पर भी गहरे जख्म हैं। परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। मामला थाना देहात कोतवाली का है।
*डॉगी को पत्थर मारने से रोका था*
थाना देहात कोतवाली की कैलाश विहार कॉलोनी निवासी सुहैल मिर्ज़ा की मोबाइल की दुकान है। मंगलवार को वह घर जा रहे थे। रास्ते में कुछ युवक डॉगी को पत्थर मार रहे थे। सुहैल ने उन्हें रोका और डॉगी को वहां से भगा दिया इसको लेकर आरोपी सुहैल से भिड़ गए। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मगर वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया इसके बाद सुहैल घर चला गया। कुछ देर बाद पांच युवक घर में घुस आए। आरोपियों ने सुहैल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में सुहैल का पेट फट गया। कमर पर भी गहरे जख्म हैं। शोर सुनकर परिजन पहुंचे आरोपी मौके से फरार हो गए परिजनों ने सुहैल को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया घायल के भाई मिर्जा मसीहुल्लाह ने बताया कि मेरा भाई मोबाइल की दुकान चलाता है। उसने डॉगी को मारने का विरोध किया। बताया- आरोपी मोहल्ले के ही रहने वाले हैं। स्मैक और स्क्रैप का काम करते है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़