
उरई(जालौन):
गोहन थाना पुलिस ने हत्या में वांछित आरोपियों को 48 घण्टे में किया गिरफ्तार:
शराब पिलाने के बहाने ले जाकर ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर देने वाले तीनों आरोपियों को गोहन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि दिनांक 23 जून को ग्राम सरावन में कंचनपुर पुलिया के नीचे ग्राम सरावन निवासी सुनील कुशवाहा उम्र 45 वर्ष का शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई थी। मृतक सुनील के गले पर किसी धारदार हथियार के निशान पाये गये थे। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। परिजनों के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर गोहन थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और पूरी तत्परता के साथ पुलिस सक्रिय थी । पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष गोहन सतीश कुमार ने आरोपियों की तलाश में मुखबिरों का जाल फैलाया परिणाम स्वरूप पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के तीनों हत्या आरोपी बुंदेलखंड एक्सप्रेस अंडरपास के पास छिपे बैठे है और कहीं भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं । सूचना पाकर थाना प्रभारी सतीश कुमार ,मुख्य आरक्षी धीरेंद्र कुमार ,आरक्षी आकाश कुमार, रविंद्र कुमार ,राम जी कुशवाहा ने बताए गए स्थान पर घेरा डालकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से खून से सनी छुरी एवं रक्त रंजित एक शर्ट बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश