इंडियन टीवी न्यूज़ सूर्या परमार शुजालपुर
शुजालपुर। जिले में स्कूलों की शुरुआत के साथ ही छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। शुजालपुर के मंडी थाना परिसर में स्कूल बस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एसडीओपी निमेष देशमुख और थाना प्रभारी शिवकुमार यादव मौजूद रहे।
इस दौरान बस चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बसों की फिटनेस, ड्राइवर की योग्यता, स्पीड लिमिट और ओवरलोडिंग जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अधिकारीगण ने कहा कि स्कूल बसों की नियमित जांच की जाएगी और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।