जयपुर:- स्टुडेंट्स ने किया सन्मति पुस्तकालय में श्रमदान।*

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा

जयपुर:- स्टुडेंट्स ने किया सन्मति पुस्तकालय में श्रमदान।*

*जयपुर के टासपोर्ट नगर में स्थित सन्मति पुस्तकालय में आज श्रमदान का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में स्टुडेंट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, स्टुडेंट्स ने मैदान में लगे अनावश्यक घास – पुस व खरपतवार को हटाकर मैदान साफ किया, गौरतलब है कि पुस्तकालय की सेक्रेटरी डॉ कोकिला जैन ने बताया कि आगामी दिनों में पुस्तकालय में पढ़ने वाले स्टुडेंटो के सहयोग से एक बड़े पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, उसी को ध्यान में रखते हुए आज बड़ी संख्या में स्टुडेंट्स ने पौधे लगाने के लिए 100 से अधिक गढ़े खोदे हैं।*

Leave a Comment