
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुजान सिंह के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा मिनी किट योजना के अंतर्गत उड़द बीज के पैकेट किसानों को वितरित
जबेरा// दमोह
रिपोर्टर सुनील शुक्ला
कृषि विभाग के द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रितेश सिंह के मार्गदर्शन में उड़द बीज के किट एवं बीज को उपचारित करने वाले फर्टिलाइजर ग्राम भाट खमरिया एवं ग्राम हरदुआ सड़क के किसानों को जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह हरदुआ सड़क के सरपंच मिट्ठू लाल सेन भाट खमरिया के सरपंच प्रतिनिधि पंचम सिंह भगवती मानव कल्याण संगठन के संभाग के अध्यक्ष सुजान सिंह उपसरपंच राजेश सिंह विजय राय राजकुमार सिंह पत्रकार नरेश द्विवेदी खिलान विश्वकर्मा की उपस्थिति में वितरित किए गए बीजों को कैसे उपचारित करना है किसानों को इसके बारे में जानकारी दी गई