खबर सहारनपुर से
पुलिस अभिरक्षा से फरार ₹50,000 का इनामी बदमाश मुसाहिब उर्फ बिंबो गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस और हथकड़ी बरामद | हत्या और शस्त्र अधिनियम समेत कई गंभीर मुकदमों में वांछित था अपराधी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली देहात पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे ₹50,000 के इनामी शातिर अपराधी मुसाहिब उर्फ बिंबो पुत्र इल्ताफ निवासी ग्राम महेश्वरी खुदी को ग्राम देवीका बाईपास के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से 01 देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, तथा लोहे की टूटी हथकड़ी व जंजीर बरामद की गई, जिससे वह 19 जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज से पुलिस अभिरक्षा के दौरान फरार हुआ था। फरारी के संबंध में थाना मेडिकल, मेरठ में पहले ही धारा 261/262 BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत था। आरोपी पर सहारनपुर और मेरठ पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जो मिलाकर ₹50,000 का इनामी अपराधी बन गया था। मुसाहिब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सहारनपुर की जेल में एक हत्या के मुकदमे में बंद था, इलाज के नाम पर अस्पताल में भर्ती हुआ और वहीं से भाग निकला। अब उसके खिलाफ कोतवाली देहात में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील शमाय, उपनिरीक्षक भीमप्रकाश, मुख्य आरक्षी कंदेश कुमार, सनोवर ताज और आरक्षी कब्जेन्द्र सिंह की टीम ने अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना दी है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़