जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने कलेक्टर रीवा से पत्र के माध्यम से निवेदन करते हुए कहा है की उक्त मार्ग में यदि मुरूम बोल्डर बिछ जाए तो आम जनता को आने-जाने के लिए रास्ता मुहिया हो सकती है अगर ग्राम करौंदी से महडाड़ी होकर पांती मार्ग में आम जनता के लिए वैकल्पिक रास्ता मुहिया नही कराई जाती तो हमे मजबूरन वहां के ग्रामवासियों की तकलीफ को देखते हुए समस्त ग्रामवासियों के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिसकी जबाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।