*दावते इस्लामी वेलफेयर बाढ़ पीड़ितों की कर रही सहायता*
दावते इस्लामी के डिपार्टमेंट फैजान ग्लोबल फाउंडेशन इंडिया के द्वारा कोटा संभाग में निरंतर बारिश से जिन इलाकों में बाढ़ आ गई है वहां पर दावते इस्लामी के जिम्मेदार पहुंचकर उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं अनतपुरा इलाके के तलाब गांव में दावते इस्लामी के द्वारा खाने के पैकेट, पानी और सामग्री वितरण की गई ।
इसके अलावा खातोली में दावते इस्लामी के जरिए लोगों को तीरपाल एवं केश रकम तक़सीम की गई । इसके अलावा श्योपुर में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए आज नूरी जामा मस्जिद से राशन सामग्री वितरण करने के लिए भेजी गई इस मौके पर मौलाना सईद मुख्तार,अध्यक्ष इमाम एसोसिएशन, अरशद अंसारी, मोइन अंसारी, अनवारूल हक अत्तारी, साकिब अत्तारी, साजिद अत्तारी, इरशाद भाई, शादाब भाई, फरहत अत्तारी आदि लोग उपस्थित थे । मौलाना सईद मुख्तार ने बताया कि मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करना उनकी गमखारी करना एक बहुत ही बड़ी खिदमत है ऐसी ख़िदमत को करते रहना चाहिए
*शाहबाज अहमद ब्यूरो चीफ कोटा राजस्थान*