जयपुर. उपखंड मुख्यालय पर तहसील परिसर में सुर्री मंदिर की 84 बीघा 17 विस्वा कृषि भूमि की बोली14लाख60हजार रू में छोडी गई।

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा

उपखंड मुख्यालय पर तहसील परिसर में सुर्री मंदिर की 84 बीघा 17 विस्वा कृषि भूमि की बोली14लाख60हजार रू में छोडी गई।

कठूमर:- कठूमर उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को सुर्री मंदिर राधा बल्लभ राधा कृष्ण की 84 बीघा17 बिस्वा कृषि भूमि की खुली बोली 14 लाख 60 हजार रुपए में रिसीवर अधिकारी तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा की मौजूदगी में अंतिम बोली दिनेश शर्मा पुत्र रमन लाल शर्मा निवासी नदबई के नाम छोड़ी गई। इस दौरान पटवार मंडल के मनोज चौधरी कठूमर व रणवीर चौधरी मसारी के पटवारी, लोकेश मीणा कानूनगो आदि मौजूद रहे।
तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा ने बताया कि 6 अगस्त को कठूमर मसारी सड़क मार्ग स्थित सुर्री मंदिर स्थित मौके पर बोली लगबाई गई। जो अंतिम 5 लाख रुपए रही तब सभी को 10 अगस्त को कठूमर तहसील परिसर में बोली लगाने के लिए कहा गया और मंगलवार को करीब 15 बोली दाताओं ने भाग लिया। बोली दाताओं से अमानत राशि जमा करा बोली लगवाई गई। अंतिम बोली दिनेश शर्मा के नाम 14 लाख 60 हजार रुपए में छोड़ी गई। द्वितीय स्थान पर प्रकाश चौधरी निवासी दुधेरी के 14 लाख ₹50 हजार रही। अंतिम बोली दाता से चौथाई हिस्से की राशि जमा करवाई गई। शेष राशि 3 दिवस में जमा कराने के निर्देश दिए गए। 3दिवस में संपूर्ण राशि जमा नहीं होने पर अमानत राशि जप्त कर राजकोष में जमा कर। द्वितीय स्थान पर रहने वाले बोली दाता को मौका दिया जाएगा।

Leave a Comment