दतिया 12 जुलाई 2025/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 20 सेवढा में बीएलओ एवं सुपरवाईजर का प्रशिक्षण 9 जुलाई से प्रारंभ होकर आज शनिवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवढा में संपन्न हुआ। तीन दिवस में कुल 221 मतदान केन्द्रों के बीएलओ केा प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन 100 बीएलओ, दूसरे दिन 100 बीएलओ एवं अंतिम दिन के बैच में 21 बीलएओ प्रशिक्षण में शामिल हुए। साथ ही 22 सुपरवाईजरों को भी प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवढा में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में बीएलओ को विधिक प्रावधान निर्वाचक नामावली तैयाकर करने की प्रक्रिया घर-घर सर्वे, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी दोहरी प्रविष्ठिा फार्म भरने, बीएलओ एप संचालन प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम चरण से पूर्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री अशोक अवस्थी ने अपने उदवोधन में कहा कि प्रशिक्षित बीएलओ मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, सटीक और त्रुटिहीन बनाए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित बीएलओ को बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई अपात्र नाम सूची में न रहे।
प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बीएलओ के कर्तव्य एवं उनके द्वारा की जाने वाले विभिन्न कार्यो के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त पीपीटी को प्रोजेक्टर एवं एलसीडी के माध्यम से सभी बीएलओ एव ंबीएलओ सुपरवाईजर को दिखाते हुए प्रशिक्षित किया गया। साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात बीएलओ का मूल्यांकन आयोग द्वारा प्रदाय लिंक के माध्यम से ऑनलाइन किया गया। जिसमें बीएलओ क द्वारा 30 प्रश्नों को हल किया गया।
बीएलओ के प्रशिक्षण केा रोचक एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण के दौरान ही बीएलओ के छोटे-छोटे समूह बनाए जाकर रोल प्ले एवं केस स्टडी के माध्यम से व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। आयोग के निर्देशानुसार समस्त बीएलओ, सुपरवाईजर, मास्टर ट्रेनर एवं कार्यालयीन स्टाफ द्वारा आयोग द्वारा प्रदाय सोशल मीडिया लिंक ज्वाईन की।
इस अवसर पर तहसीदार दीपक यादव, नायव तहसीलदार राजेन्द्र जाटव, प्राचार्य जितेन्द्र सिंह उदैनिया, मास्टर ट्रेनर कमलेश प्रजापति, प्रमोद कुमार शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, कविन्द्र त्रिपाठी, निर्वाचन कार्यालय सहायक शैलेन्द्र कुमार गुबरेले, नारायण सक्सेना, राकेश श्रीवास्तव, चंद्रकांत चुतर्वेदी, रवि सुनकर, राहुल रजक सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।