विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली।
खबर जनपद बांदा के बबेरू क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रांव का है जहां पर आज प्रधानाचार्य कृष्णावतार चतुर्वेदी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बेर्रांव के स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को लेकर छात्र /छात्राओं के द्वारा विद्यालय से गांव में भ्रमण कर रैली निकाली गई तथा विद्यालय में सभी छात्राओं को संचारी रोग से कैसे बचा जाए प्रधानाचार्य के द्वारा जागरूक किया गया उन्होंने कहा इस समय बरसात का मौसम चल रहा है जिसमें नाना प्रकार के परजीवी कीड़े उत्पन्न होते हैं तथा गंदगी नाले ,और सूने स्थानो पर अपना पैर जमा लेते हैं जिससे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया दिमाकी बुखार , जी मिचलाना, उल्टी दस्त, आदि नाना प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं जिससे बचने के लिए हमें संतुलित आहार ताजा भोजन करना चाहिए साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए पानी को उबाल कर पीना चाहिए अपने घरों के आसपास कूड़ा कचरा ना जमा होने दें कूलर पंखे का पानी ज्यादा दिन तक जमा ना होने दें प्रतिदिन अपने घड़े को साफ करके ताजा पानी पिए जिससे बीमारी से बचा जा सके तथा प्रधानाचार्य ने उप स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारयों से विद्यालय में एंटी लारवा, का छिड़काव व चूना डलवाने की मांग की कार्यक्रम के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रदीप राय,एसएस ,सर्वेशरायB,H,W,आशा बहू सुरतिया ,आशा बहू सेवापति सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट