प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश ,,,,,,,,गरीबो को नि:शुल्क राशन वितरण में कालाबाजारी,निजी घर से 22 बोरा राशन जप्त
शासकीय उचित मूल्य दुकान का गेहूं लोगों के घर से पकड़ाया
– शहपुरा नायब तहसीलदार ने पकड़ा 22 बोरी गेहूं
डिंडोरी / शहपुरा | विकासखंड अंतर्गत ग्राम बस्तरा गांव की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का गेहूं चावल का किस कदर कालाबाजारी हो रहा है । आज बस्तरा ग्राम में देखने को मिली प्रदेश सरकार लोगों को सस्ता राशन मुहैया करवाने के लिए गेहूं चावल भेज रही है परंतु उचित मूल्य की दुकान में कार्य करने वाले सेल्समैन गरीबों के हक में डाका डाल के पूरा राशन बेच रहे हैं और लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है बुधवार के दिन सूचना के आधार पर शहपुरा नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने ग्राम पंचायत बस्तरा पहुंचकर लोगों के घर में तलाशी ली जिसमें 22 बोरी गेहूं उचित मूल्य की दुकान का पाया गया जिसके बाद मौके पर पंचनामा बना विभाग के अधिकारी और पुलिस को सूचना दी गई।