शहर की धार्मिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण बैठक 27 को – सूद, शर्मा
संत बाबा परमजीत सिंह हंसाली वाले 15 अगस्त को गौशाला में चरवाहों के कमरों का उद्घाटन करेंगे
अमलोह(अजय कुमार)
गौ सेवा समिति अमलोह के अध्यक्ष भूषण सूद, संरक्षक प्रेम चंद शर्मा, महासचिव मास्टर राजेश कुमार, उपाध्यक्ष एसडीओ संदीप धीर और संयुक्त सचिव सुंदर लाल झट्टा ने बताया कि समिति ने शहर की धार्मिक संस्थाओं और संगतों के अपार सहयोग से श्री संगमेश्वर गौशाला अमलोह में लाखों रुपये खर्च करके चरवाहों के रहने के लिए सुंदर कमरों का निर्माण करवाया है, जिसका उद्घाटन संत बाबा परमजीत सिंह जी हंसाली वाले 15 अगस्त को सुबह 11 बजे करेंगे। इस अवसर पर पूर्ण लंगर भी बरताया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं और गणमान्य व्यक्तियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 27 जुलाई को शाम 4 बजे गौशाला अमलोह में होगी। उन्होंने सभी संगठनों के नेताओं और गणमान्य लोगों से समय पर पहुँचने की अपील की। इस अवसर पर श्री राम मंदिर समिति के अध्यक्ष सोहन लाल अबरोल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गोयल, विनोद अबरोल, गौशाला अमलोह के अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग, सुरेश कुमार अमलोह और स्वर्णजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: समिति की बैठक के दौरान चर्चा करते समिति अध्यक्ष भूषण सूद, संरक्षक प्रेम चंद शर्मा व अन्य।