टोडाभीम (करौली) स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल नंदीपुर स्वच्छता के मामले में प्राइवेट स्कूलों को भी किया पीछे

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल नन्दीपुर

टोडाभीम (करौली) टोडाभीम में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6से 8 तक की रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है विधालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में निम्नानुसार सीटें रिक्त है

कक्षा 6=20 सीटें कक्षा 7 =18सीटें एवं कक्षा 8=2 सीटें
इच्छुक अभिभावक विधालय में सम्पर्क करें प्रवेश आवेदन पत्र भरकर प्रवेश दिलायें विधालय में शिक्षण कार्य अनवरत जारी है

बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु विधालय में स्मार्ट कक्षाएं सुसज्जित लाइब्रेरी खेल मैदान सीसीटीवी ऑनलाइन कक्षाएं शुद्ध पेयजल सह शाक्षिक गतिविधियां संचालित की जाती है साथ ही कक्षा 11 में रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म विधालय समय मे आकर प्राप्त कर सकते हैं विधालय संचालन में कोरोना गाइड लाईन की पालना की जा रही हैं
मिडिया प्रभारी श्री शशि कान्त शर्मा

प्रिंसिपल अखिलेश कुमार गुप्ता

महेंद्र कुमार जोशी
ब्यूरो रिपोर्टर
टोडाभीम करौली

Leave a Comment