बिजली जैसे सेवा क्षेत्र को प्रीपेड स्मार्ट मीटर के माध्यम से मुनाफा कमाने का विरोध करें।
22 जुलाई महारैली में शामिल हों।
गुना-: आज बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ चल रहे आंदोलन के सम्बंध में स्थानीय शास्त्री पार्क में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन के राकेश मिश्रा ने बताया कि गुना सहित पूरे देशभर में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं एंव पूरे देश में इन मीटरों का विरोध हो रहा है। गुना में भी जगह जगह इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। हम निरंतर इसका विरोध करते रहेंगे।
लोकेश शर्मा ने कहा कि- शहर में जगह जगह लोग प्रीपेड स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध कर रहे हैं रैलिया निकाल रहे हैं। ये बिजली संशोधन विधेयक 2022 का हिस्सा है। जिसका हमने पहले भी विरोध किया था। आगामी 22 जुलाई को आम उपभोक्ताओं द्वारा महारैली का आयोजन किया जा रहा है। ये किसी पार्टी विशेष का आंदोलन न होकर बिजली के आम उपभोक्ताओं का आंदोलन है।
उपभोक्ता एसोसिएशन के मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे विरोध का मुख्य कारण है कि ये स्मार्ट मीटर बिजली के निजीकरण की नीति के तहत हैं
दूसरा ये मीटर प्रीपेड मीटर हैं जो आगे चलकर मोबाइल रीचार्ज की तरह प्रीपेड होगा और मनमाना बिल वसूला जायेगा।
तीसरा- ये स्मार्ट मीटर सेंट्रल रिमोट सिस्टम द्वारा एक जगह से आपरेट किये जा सकेंगे।
चौथा- इन मीटरों के द्वारा तमाम तरह की सब्सिडी खत्म हो जायेगी और आम उपभोक्ता को मंहगी बिजली मिलेगी।
पांचवा- ये मीटर उपभोक्ताओं पर दिन के अलग अलग समय पर अलग अलग टैरिफ चार्ज काउंट कर सके्गा इस से आम उपभोक्ता को जब बिजली की ज्यादा जरुरत होगी उस समय उसका ज्यादा टैरिफ चार्ज लगेगा।
छठा- इन मीटरों का किराया लगभग 25 हजार रुपये तक उपभोक्ता से वसूला जायेगा। ऎसे तमाम कारणों से आम जनता स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है
एड डाक्टर पुष्पराग ने बताया कि जहाँ जहाँ ये मीटर लग चुके हैं वहाँ उपरोक्त दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। आज शहर के कोने कोने में इसका विरोध हो रहा है। गांव गांव में इसका विरोध जारी है।
एसोसियेशन के साथी आनंद सक्सेना और रवि शर्मा बंजारा ने कहा कि हम लगातार लोगों से मिल रहे हैं लोग परशान है ऎसे में स्मार्ट मीटर लोगों की जेब हम पिछले दो वर्षों से इसका विरोध कर रहे हैं पिछली 8 जुलाई को भी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया था। अब
ट्रेड यूनियन नेता नरेंद्र भदौरिया ने अपील की आगामी 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शास्त्री पार्क से एक महारैली निकाली जायेगी। ये रैली सदर बाजार से हाट रोड़ होते हुये बिजली कम्पनी के दफ्तर पर जायेगी।
उक्त रैली का नेतृत्व किसी पार्टी विशेष का न होकर गुना के आम बिजली उपभोक्ताओं की तरफ से निकाली जा रही है।
जिला गुना से व्यूरो चिफ गोलू सेन की रिपोर्ट