श्री गौ सेवा समिति 15 को करेगी गौशाला में ग्वालों के लिए बनाए गए कमरों का उद्घाटन – सूद
शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं ने एक महत्वपूर्ण बैठक में आयोजन के लिए सहयोग का आश्वासन दिया
अमलोह(अजय कुमार)
श्री गौ सेवा समिति अमलोह द्वारा शहर के दानदाताओं और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से 15 अगस्त को श्री संगमेश्वर गौशाला अमलोह में ग्वालों के लिए बनाए गए कमरों के उद्घाटन को ध्यान में रखते हुए, शहर की धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक गौशाला अमलोह में समिति के अध्यक्ष भूषण सूद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संस्थाओं के प्रमुखों ने समिति के प्रयासों की सराहना की और आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्री सूद ने संस्थाओं और दानदाताओं का सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि कमरों का उद्घाटन संत बाबा परमजीत सिंह हंसाली वाले करेंगे, जबकि पंजाब के गौ सेवा प्रमुख चंद्रकांत जी महाराज विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर विशाल भोज का आयोजन होगा। समिति के संरक्षक प्रेम चंद शर्मा, महासचिव मास्टर राजेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव धीर और सहसचिव सुंदर लाल झट्टा ने बताया कि इस अवसर पर आईयूएस जिंदल राधा रानी संकीर्तन परिवार पटियाला द्वारा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक भजन गाए जाएंगे।उन्होंने क्षेत्रवासियों और शहरवासियों, संस्थाओं और गौ भक्तों से इसमें बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। बैठक में परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं राम बाग कमेटी के अध्यक्ष बलदेव सेढ़ा, श्री राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सोहन लाल अबरोल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गोयल, विक्रेता संघ के अध्यक्ष राकेश गर्ग, कृष्ण मंदिर ठाकुर द्वार कमेटी एवं दुर्गा मंदिर कमेटी के संरक्षक रमेश गुप्ता, श्री शीतला माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनय पुरी, मानव भलाई मंच के अध्यक्ष मास्टर मनोहर लाल वर्मा, राम कला मंच के अध्यक्ष गुलशन तगर, जगदीश चंद वर्मा, गौशाला कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग, अजय कुमार, नाहर सिंह रंगीला, दुर्गा मंदिर कमेटी के संरक्षक कृष्ण लाल अरोड़ा और डेरा सिरसा की 15 सदस्यीय कमेटी के सदस्य सेवानिवृत्त पटवारी केसर सिंह अनियां आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम कार्ड का विमोचन भी किया गया।
फोटो कैप्शन: बैठक के बाद धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख कार्यक्रम कार्ड का विमोचन करते हुए।