अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। श्री खाटू श्याम युवा सेवा समिति कोसमी बैतूल के तत्वावधान में रिंगस से खाटू श्याम सिखर राजस्थान तक 18 किमी पदयात्रा निकाली। समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को श्री श्याम सरकार मंदिर कोसमी में श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसके संकल्प के लिए बैतूल वासियों ने 5 अगस्त पुत्रदा एकादशी के दिन यह पदयात्रा निकाली। समिति सदस्यों ने बताया कि मंदिर की तैयारियां जोरों पर चल रही है और इसकों लेकर जिम्मेदारियों सौंपी जा रही है।