अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। सेवा कार्यो से अपने बुजुर्गों की स्मृति को चिर स्थाई बनाया जा सकता है। ऐसा ही कार्य टेगौर वार्ड निवासी अभय, अजय और संजय राठोर ने अपने पिता शंभू लाल जी राठौर की पुण्यतिथि पर गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा बैतूल को शव फ्रिजर भेंट कर किया है। राठौर बंधुओं के पिता का स्वर्गवास 15 जुलाई को उनका निधन हो गया था। गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष सरबजीत सिंघ ने बताया कि यह बहुत ही उपयोगी उपकरण है और इससे शव को सुरक्षित रखा जा सकता है। समिति के हरदीप सिंघ बग्गा ने बताया कि जिसे भी इसकी आवश्यकता हो वह गुरुद्वारा समिति से संपर्क कर सकता है। बॉबी वालिया ने बताया कि श्री गुरु नानक वेलफेयर सोसायटी बैतूल के सहयोग से जनहित में गुरूद्वारा में व्हील चेयर, मेडिकल, स्टेशनरी आदि उपक्रम चलाए जा रहें हैं जिसका कई जरूरतमंद लाभ ले रहे हैं।