अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। गत भोपाल में अखिल भारत वर्षीय हैहय कलचुरी महासभा का 90 वां स्थापना पर दो दिवसीय समारोह एलएनसीटी विश्वविद्यालय सभाग्रह में संपन्न हुआ। समारोह प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय के आतिथ्य में और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर अतिथियों द्वारा बैतूल इकाई के महासचिव अरविंद मालवीय को समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए कलचुरी भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया और पुष्पहार व स्मृति चिन्ह राष्ट्रीय भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में पूरे भारत से सामाजिक बंधु मौजूद थे। इन्हें सम्मानित किए जाने पर ईष्ट मित्रों, समाज के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।