जनता की शिकायतों पर सख्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन अपनी शिकायतों के साथ पहुंचे। एसएसपी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता है, और पुलिस विभाग जनता की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई के दौरान कई मामलों में मौके पर ही समाधान प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पुलिस प्रशासन के इस प्रयास को आम जनता द्वारा सराहा गया।रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़