दुद्धी सोनभद्र ।स्थानीय तहसील क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियो में इन दिनों यूरिया डीएपी खाद समितियो से नदारत हो गया है ।पूरे क्षेत्र में धान की रोपाई तेजी से चल रहा है और किसानों की खाद की आवश्यकता है और समितियो के यहां खाद गायब हो गया है ।ऐसे में किसान समितियो के दुकानों का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं, उसके बाद भी किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ।वही अधिकारी किसानों की समस्याएं और उनकी चिंता छोड़कर आराम फरमा रहे हैं ।किसानों को खाद न मिलने से किसान खेतों में डीएपी यूरिया नहीं डाल पा रहे हैं जिसके चलते किसानों की खेती खराब होते जा रहा है। किसानों का कहना है कि सरकारी समितियों में काफी दिनों से खाद नहीं मिल पा रहा है जब भी किसान सहकारी समिति पर खाद लेने जा रहे हैं तो पता चलता है कि अभी आया नहीं है या खत्म हो गया है ।कहा जाता है कि आने के बाद मिलेगा लेकिन खाद आ रहा है और सहकारी समितियां से खाद ऊंचे दामों पर कालाबाजारी कर उसे बेच दिया जा रहा है ।अभी हाल में सरकारी समिति कृषि मंडी खाद दुकान में खाद भरा पड़ा था लेकिन दुकानदार के द्वारा बाटा नहीं जा रहा था ।एसडीएम के कृषि मंडी निरीक्षण पर जाने के बाद कुछ किसानों ने शिकायत किया कि यहां पर समिति के द्वारा खाद नहीं दिया जा रहा है ।जिसके बाद एसडीएम समिति के कर्मचारियों को बुलाया और खाद न बांटने के बारे में जानकारी ली उसके बाद तत्काल एसडीएम ने समिति के खाद विक्रेता को खाद वितरण किए जाने का निर्देश दिया ।
महुली में भी खाद को लेकर किसानों ने सरकारी समिति पर प्रदर्शन किया ,उसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल सका । तहसील मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के दुकानों सेडीएपी और यूरिया खाद की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी कर ऊंचे दामों पर बेच दिए जा रहे हैं जिसे दुकानदार मालामाल हो रहे हैं और किसान परेशान हो रहे हैं ।किसानों ने जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए खाद उपलब्ध कराए जाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग किया है ।