करौली में आंगनवाड़ी बहन सम्मान दिवस समारोह जिला मुख्यालय पर रखा गया।।
जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान !
राजस्थान के जिला करौली में आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस पर रक्षाबंधन पर्व गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी बहनों ने करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल समेत अन्यअधिकारियों को राखी बांधी और इस दौरान बहनों ने जिले की खुशहाली की कामना की एवं कार्यक्रम में बहनों को मिठाई और छाता उपहार स्वरूप भेंट किए गए और जिलास्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। करौली जिले की 2 हजार 317 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में मुरख्यमंत्री की और से 501 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कुल 11,60,817 रुपए की राशि वितरित की गई। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुधार की अग्रदूत हैं एवं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को समय पर पोषण एवं स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराने की अपील की और विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने आंगनबाड़ी केंद्रों को संस्कार और सशक्तिकरण के केंद्र बताते हुए बहनों की भूमिकाकीसराहना की और इससे पहले जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम मेंमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ और वहां मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें 501 रुपए की राशि उपहार में दी। पूरे प्रदेश में 1 लाख 21 हजार बहनों को यह राशि डीबीटी के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में बहनों को पोषाहार शपथ दिलाई गई।