
गवाँ(इंडियन टीवी) सम्भल जिले के विकास खण्ड रजपुरा की सड़क हल्की बारिश में ही तालाब बन गई है। पहली बरसात से ही इस गांव की सड़क जल जमाव के कारण नरक बन गई है। बीते बुधवार की रात को हुई बारिश से गांव की सड़क जलमग्न हो गई। जिससे कस्बा में आने जाने वाले लोग सड़कों पर फैले बारिश के पानी व कीचड़ में चलने को मजबूर हो गए। रजपुरा में बबराला जाने बाले मुख्य मार्ग से हरिजन कालोनी ओर कुरैशियान मोहल्ला को जाने बाली सड़क बारिश से तालाब बन गई है जिससे नागरिकों को अपने अपने घरों में जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के आने के पहले ही हल्की बारिश से जब सड़क की यह स्थिति है तो भयंकर बरसात के मौसम में इस सड़क की स्थिति से लोग चिंतित हैं। इस बारे में नागरिकों ने बताया कि सड़क में पानी निकासी के लिए कोई साधन नहीं है। नाली बनाने के लिए भी कोई जगह छोड़ी नहीं है,जिससे पानी निकासी की दुर्दशा है।पानी न निकलने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस समस्या से निजात पाने की नागरिकों ने समाजसेवियों तथा प्रशासन से मांग की है।
सम्भल से तीव्र प्रकाश गुरु जी की रिपोर्ट