सहारनपुर में अवैध खनन/परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, तीन स्टोन क्रेशरों के भंडारण लाइसेंस निरस्त
सहारनपुर । जनपद में पहली बार अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन स्टोन क्रेशरों के भंडारण लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही संबंधित आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
1. शिवा स्टोन क्रेशर, ग्राम शहजादपुर बांग, थाना फतेहपुर — 17,777 घनमीटर अवैध भंडारण और 5,000 घनमीटर अवैध खनन के मामले में ₹1,29,38,760 का जुर्माना लगाया गया।
2. शिव स्टोन क्रेशर, ग्राम सैद मोहम्मदपुर गढ़, तहसील बेहट — 21,389 घनमीटर अवैध भंडारण/परिवहन पर ₹1,26,16,70 का जुर्माना।
3. महादेव एंटरप्राइजेज (स्टोन क्रेशर), ग्राम पंखा कुआं, तहसील सदर — 2,743 घनमीटर अवैध भंडारण/परिवहन पर ₹23,10,486 का जुर्माना।
सभी मामलों में भंडारण लाइसेंस 11 अगस्त 2025 को निरस्त कर दिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि किसी भी स्टोन क्रेशर को अवैध खनन या परिवहन में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ भंडारण लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़