भारती किसान यूनियन टिकैत ने तहसील परिसर में की पंचायत।
किसानों को डराने और धमकाने का काम न करें अधिकारी, नहीं तो स्वागत करना हम भी जानते हैं – जिला महासचिव नरदेव सिंह।
स्मार्ट मीटर लगाना बंद करे अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन – दिनेश कुमार।
नजीबाबाद – भारतीय किसान टिकैत ने तहसील परिसर में अपनी अपनी मांगों को लेकर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने एक-एक कर पंचायत के सामने अपनी समस्या रख और संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का समाधान मांगा। पंचायत के दौरान संगठन के विस्तार के बारे में जोर दिया गया। सुनील कुमार ने कहा कि एकता में ही जीत होती है इसलिए सभी किसानों को मिलजुल कर अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए एकता में ही जान है। विरेश राणा ने भी संगठन पर जोर डालते हुए कहा कि अगर अधिकारियों से लड़ना है और जितना है तो हमें एकजुट होना चाहिए अगर हम एकजुट होंगे तो हम अपनी लड़ाई जीतेंगे। अगर हमारी समस्याओं का समाधान हमारे इस पंचायत में नहीं हुआ तो हम धरना करने के लिए बाध्य होंगे। अन्य किसान वक्ताओं ने अपनी अपनी वाणी में अपनी समस्याओं को जैसे गन्ने की घटतोली, बिजली समस्या, सड़कों की खस्ता हालत, जंगली जानवरों का भय बाढ़ से प्रभावित हुई फैसलों का मुआवजा आदि की मांगों को लेकर हल्ला बोला। किसानो ने एक आवाज होकर कहा कि जब तक भ्रष्ट अधिकारियों का सही तरीके से इलाज नहीं होगा तब तक किसान चैन से नहीं बैठेंगे। किसानों का हल्ला बोल देख अधिकारियों को मौके पर आना पड़ा जिसमे बिजली एक्शन राम परमार नजीबाबाद, रेंजर राहुल कुमार, गन्ना सचिव आदि मौके पर आकर पल्ले पर बैठे। बिजली विभाग को हड़काते हुए दिनेश कुमार प्रदेश महासचिव ने कहा कि स्मार्ट मीटर कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे उन्होंने सभी किसानों से कहा की अगर कोई भी बिजली विभाग का कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने आता है तो उसे बंधक बना ले। उन्होंने आगे कहा कि जो भी किसानों की समस्याएं हैं उनका निस्तारण अभी मौके पर करेंगे अन्यथा आपको किसानो के बीच से जाने नहीं दिया जाएगा। वहीं जिला महासचिव नरदेव ने कहा कि कोई भी अधिकारी तहसील का हो नजीबाबाद का हो या फिर बिजनौर शासन प्रशासन का हो हमें धमकाने और डंडे दिखाने का काम न करें अगर कोई भी हमें डंडे दिखाएगा तो हम उसका स्वागत दिल खोलकर करेंगे। किसानों की समस्या को अवगत कराते हुए उन्होंने रेंजर से कहा कि अगर किसी गरीब किसान के जानवर जंगल में चारा नहीं खा सकते तो जो अन्य गुज्जर जंगलात में चारा और अन्य कीमती लड़कियां वहां से निकल रहे हैं उन पर सबसे सख्त कार्रवाई करें अन्यथा हमारे किसानों के साथ नाइंसाफी और बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत में किसी कारण वंश नजीबाबाद एसडीएम किसानों के बीच नहीं आ पाए उन्होंने अपनी जगह तहसीलदार नजीबाबाद को भेजा जिन्होंने किसानो की समस्याएं सुनी और कहा की एक हफ्ते के भीतर आपकी सभी समस्याओं का हल निकाल कर आपको ऑफिस बुलाकर संपूर्ण समाधान किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद, बाबा टिकैत जिंदाबाद, राकेश टिकैत जिंदाबाद, महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे के नारो से तहसील परिसर गूंजता रहा। पंचायत का संचालन तहसील महासचिव वेद प्रकाश और अध्यक्षता देवदत्त तहसील अध्यक्ष नजीबाबाद ने की। इस मौके पर प्रेम कुमार, सुनील कुमार, जसवेंदर सिंह, तुषार अहलावत, अमित कुमार, दीपक, अजीत सिंह, अभिषेक, हुकुम सिंह, विरेश राणा, मीडिया प्रभारी सरफराज अहमद, आदिल ज़ैदी, संजीव कुमार अंकित कुमार आदि के साथ सभी पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद रहे